गणतंत्र दिवस का 76वां समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण
वीरांगनाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
भरतपुर, 26 जनवरी (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिलेभर में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
समारोह में राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, पुलिस बैण्ड की टुकडियों ने परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) घनश्याम शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ने शहीदों की 10 वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। दिव्यांगजनों स्कूटी वितरण किया गया। उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित 66 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में आर्मी स्कूल कंजोली के छात्र-छात्राओं ने ’’मेरे देश की धरती सोना उगले’’, टीएम स्कूल की छात्र-छात्राओं ने ’’वन्दे मातरम’’, सनातमधर्म विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने ’’ओ देश मेरे’’ गीत पर सामूहिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा शहर के 23 विद्यालयों के 1 हजार 532 छात्र-छात्राओं द्वारा शा. शिक्षक विजय सिंह एवं तेजवीर सिंह के नेतृत्व में शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया।
लोकतंत्र प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से होगा मजबूत - डॉ. बैरवा - मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ने 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिये युवा हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाकर देश की प्रगति में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों ने आजादी दिलाते समय जो सपने संजोये थे उन्हें पूरा करने का समय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति, हर वर्ग की भागीदारी से मजबूती आयेगी। स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात कर युवा हर क्षेत्र में आगे बढने का प्रयास करें। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पंचप्रण पर चलकर हर घर में खुशहाली एवं समृद्धि लाने के लिये आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने का आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने चहुॅमुखी विकास का खाका तैयार किया है अनेक कल्याणकारी योजनाऐं सफलता के साथ क्रियान्वित की हैं। प्रदेश राईजिंग राजस्थान से औद्योगिक विकास के पथ पर तेजी से आगे बढा रहा है। उन्होंने भरतपुर को महाराजा सूरजमल की कर्मभूमि बताते हुये बजट प्रावधानों से हो रहे विकास कार्यों की चर्चा की तथा पर्यटन के साथ औद्योगिक विकास के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बताया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर प्रत्येक वर्ग का उत्थान, चहुंमुखी विकास व कल्याणकारी योजनाओं के बल पर विकसित भारत संकल्प का सपना साकार करेंगे। उन्होंने प्रदेश में किसान कल्याण के लिए समर्थन मूल्यों में बढ़ोतरी, प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी व्यवस्था, कानून व्यवस्था से उठाये गये कदमों एवं पर्यटन विकास हेतु लिए गए निर्णयों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जनआकांक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य कर रही है।
झांकियों मंे दिखाया विकास - समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकालकर विभागीय योजनाओं एवं निर्णयों से आमजन के जीवन में आये बदलाव एवं विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया। झांकियों में जिला परिषद, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि उद्यानिकी विभाग, समग्र शिक्षा, टी एम इन्टरनेशनल स्कूल, उद्योग विभाग, नगर निगम, वन विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय कार्यक्रमों को झांकियों में दर्शाया गया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल को मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रनिंग शील्ड एवं तथा झांकियों में टीएम इन्टरनेशनल स्कूल की झांकी को प्रथम स्थान पुरूस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा चीमा ने किया।
समारोह में पूर्व सांसद रंजीता कोली, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त कमल सिंह यादव, जिला परिषद के सीईओ मृदुल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यालयाध्यक्षों ने किया ध्वजारोहण - गणतंत्र दिवस के 76वें समारोह के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं निवास पर तथा जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला परिषद, नगर निगम कार्यालय, भरतपुर विकास प्राधिकरण, डिस्ट्रिक्ट क्लब तथा कलक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, स्वायतशाषी संस्थाओं, निगम, बोर्ड, निजी कार्यालय, औद्योगिक ईकाईयों एवं प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली एवं राजकीय भवनों, ऐतिहासिक दरवाजों पर आकर्षक रोशनी की गई।