पोक्सो के आरोपी का पीछा करते समय टायर फटने से पुलिस की गाड़ी पलटी: 3 पुलिसकर्मी घायल: अलवर रेफर
प्राइवेट गाड़ी से दबिश देने पहुंचे थे नौगांवा के पुलिसकर्मी
अलवर के गोविंदगढ़ क्षेत्र के समीप पॉक्सो केस के एक आरोपी का पीछा करते समय पुलिस की प्राइवेट गाड़ी का टायर फट जाने से बड़ा हादसा हो गया। नौगांवा थाने की पुलिस टीम की गाड़ी पलट गई, जिसमें एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।
नौगांवा थानाधिकारी अजीत सिंह बडसरा के अनुसार, पुलिस टीम लवान घाटी के पास आरोपी का पीछा कर रही थी। इसी दौरान गाड़ी का टायर फटने से वाहन पलट गया। हादसे में हेड कांस्टेबल भरत सिंह और कांस्टेबल जफर खान व हरिराम घायल हो गए। घायलों को दोपहर करीब 12 बजे 108 एंबुलेंस की मदद से गोविंदगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
गंभीर चोटों के कारण हेड कांस्टेबल भरत सिंह को अलवर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नौगांवा थाना प्रभारी अजीत सिंह बडसरा और गोविंदगढ़ थाना प्रभारी बने सिंह मीना अस्पताल पहुंचे। हादसे की खबर सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो गई।