किसानों का 205 दिन से चल रहा धरना समाप्त:जिंदल सा लिमिटेड की ओर से आज से गायो के लिए 20 क्विंटल हरा चारा शुरू
भीलवाड़ा :
जिंदल सा लिमिटेड कि ब्लास्टिंग के विरोध में जालियां गांव के किसानों का 205 दिन से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया था जिसमें गायों के लिए चारे कि शर्त को पूरा करते हुये आज जिंदल शा लीं के H/R वे लाइजनिंग हेड S.B sinna और माइनिंग हेड दिनेश चन्द पाटिल का भव्य स्वागत कियाऔर राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली के नेतृत्व मे गांव के सभी किसानों के साथ मिलकर हरे चारे के भरे ट्रैक्टर को हरि झंडी दिखा कर किया रवाना
महुआ खुर्द के जालियां गांव में पिछले दिनों प्रशासन वे जिंदल के उच्चाधिकारियों के साथ हुआ ग्रामीणों का समझौते में आज से गांव के पशु ओ लिए हरा चारा शुरू किया गया हैं और जल्द ही बाकी सभी शर्ते लागू करदी जाएगी गांव के किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि जिंदल के उच्चाधिकारियों ने जो शर्ते मानी थी ओ अब धरातल पर आने लग गई है और आगे भी जिंदल के उच्चाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों के साथ मिलकर ही हम खनन कार्य करेंगे किसी भी तरह से ग्रामीणों को परेशानी नहीं होने देंगे ग्रामीणों ने आज जिंदल पॉइंट पर घाटी के भेरू जी के यहां पर स्वामणी बनाकर चूरमा बाटि का लगाया भोग और सभी ग्रामीणों ने साथ- बैठकर जिंदल के उच्च अधिकारीयों H/R लाईजनिंग हेड SB सिन्हा मायनिंग हेड दिनेश चंद्र पाटिल, पॉइंट इंचार्ज सुनील त्रिवेदी, बीएल चौधरी , विनोद कुमार माथुर ने सभी के साथ बैठकर भोजन किया