शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस:छोटे-छोटे बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

Jan 26, 2025 - 20:26
 0
शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस:छोटे-छोटे बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
शिशु वाटिका आदर्श विद्या मंदिर उदयपुरवाटी में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, विशिष्ट अतिथि ललित जोशी,कृष्ण कुमार शर्मा,पीटूं कुमार ने प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 
 कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना व अतिथि परिचय के साथ प्रारंभ हुआ। शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने भैया बहिनों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताराचंद मित्तल ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किए। इन्होंने संस्कार मय शिक्षा के लिए अपने नन्हे मुन्ने भैया बहिनों को शिशु वाटिका में ही प्रवेश दिलवाने का आग्रह किया। तथा कहा कि बसंत पंचमी के दिन पाटी पोथी पूजन व हवन-यज्ञ होगा । इस दिन मां सरस्वती का जन्म दिवस है,अतः इस दिन पाटी पोथी पूजन करवाने से शिशु प्रतिभाशाली बनता है। अतः अपने -अपने भैया बहिनों को बसंत पंचमी के दिन शिशु वाटिका में अवश्य प्रवेश दिलवायें। विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार शर्मा तथा पींटू कुमार की ओर से मिठाई वितरित की गई।
मुख्य अतिथि ताराचंद मित्तल ने सभी कार्यक्रम वाले भैया बहिनों को पुरस्कार देने की घोषणा की।
         कार्यक्रम में प्रबंध समिति के व्यवस्थापक एडवोकेट रणवीर सिंह,सदस्य रामप्रताप पुलकित, वनविभाग की फोरेस्टर सुरेश बाई बतौर अतिथि उपस्थित थे। प्रभारी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................