गणतंत्र दिवस: जिला कलक्टर ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय समारोह

Jan 26, 2025 - 20:21
Jan 26, 2025 - 22:08
 0
गणतंत्र दिवस: जिला कलक्टर ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय समारोह


झुंझुनूं, 26 जनवरी। जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। जिलेवासियों को गणतंत्रा दिवस की बधाई देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानी, अमर शहीदों, सविधान निर्माण में योगदान देने वाले विद्वानों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि झुंझुनंू जिला सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक सैनिक एवं शहीदों के नाम से पहचाना जाता है, जो अपने लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि झुंझुनू जिला महिला शिक्षा के क्षेत्रा में भी अग्रणी जिला है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण किया, वहीं अति. जिला कलक्टर अजय कुमार आर्य ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्रा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक, सैनिक स्कूल, एनसीसी, राजस्थान स्काउट व हिंदुस्तान स्काउट की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राणी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूण्डलोद बालिका स्कूल नवलगढ़, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड, डिफेंस पब्लिक स्कूल के बालक- बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। स्कूली बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम एवं बैण्ड वादन किया गया। 

यह रहे उपस्थित: - समारोह में झुंझुनू विधायक राजेन्द्र भाम्बू, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज मील, जिला परिषद के सीईओ कैलाश चन्द, शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, विश्म्भर पूनियां, कमलकांत शर्मा भी मंचस्थ रहे। 

इनका भी हुआ सम्मान: -जिला स्तरीय कार्यक्रम में शीतला माता शयोबाई देवी कामधेनु गौशाला समिति चौराड़ी अगुनी को सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप प्रथम पुरस्कार वहीं श्री नवलगढ़ गौशाला को द्वितीय श्रेणी पुरस्कार स्वरूप 5 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्रा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मार्च पास्ट में सैनिक स्कूल दोरासर की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही वहीं हिंदुस्तान स्काउट की टुकड़ी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डूण्डलोद बालिका स्कूल नवलगढ़ में प्रथम स्थान, डिफेंस पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान वही प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विभागों के द्वारा झांकियां निकाली गई जिनमें कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर की झांकी प्रथम स्थान पर रही

इनका हुआ सम्मान: - छात्रा-छात्रा एवं खिलाड़ी वर्ग में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के छात्रा अभय न्यौला पुत्रा विप्लव न्यौला, वॉलीबाल अकादमी के नितेश पुत्रा बाबुलाल एवं यशवंत पुत्रा हंसराज, झुंझुनू निवासी कमला पत्नी अमरजीत, हमीरी कलां निवासी जश्न योगी पुत्रा सुभाष योगी, सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा, जाखोडा के लक्ष्मण सिंह, आसलवास की सुदेश पुत्राी शेरसिंह, न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय की मोनिका पुत्राी बलबीर, डिफेन्स पब्लिक स्कूल की छात्रा सृष्टि पुत्राी दलीप, झुंझुनू एकेडमी के छात्रा लोकेश गुर्जर, लिटिल फलोर कॉन्वेट स्कूल के छात्रा जियान चौधरी का सम्मान किया गया। स्काउट एवं गाईड के क्षेत्रा में कार्य करने पर एडीसी स्काउट राजेन्द्र कुमार सिंह, खुशबू पुत्राी मुंशीराम, होमगार्ड अजय वर्मा, बिसाउ के नासीर खान पुत्रा श्रीफतु खान का सम्मान किया गया।
अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग में नवलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी जयसिंह, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, खेतड़ी के विकास अधिकारी महादेव सिंह जाट, कृषि विभाग के उप निदेशक शीशराम जाखड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेन्द्र राठौड़, वरि. आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार, पशु चिकित्साधिकारी  डॉ. विकास काला, सहायक कोषाधिकारी शिवशंकर, राजकीय बीडीके अस्पताल के कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र कुमार, राउमावि निराधनूं के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह कपूरियां, राउमावि मालसर के वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह, महात्मा गांधी रावि कारी की उप प्रधानाचार्य सुमन कुमारी धायल, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के ऑफिस असिस्टेंट आदील फारूकी, महिला अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लेखाधिकारी गोविन्द्र सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर वेद प्रकाश, पीएम श्री राउमावि उदयपुरवाटी की व्याख्याता डॉ. अनिता कुमारी धींवा, डाईट व्याख्यता विधि, रिसोर्स पर्सन (एलआरसी) पटवारी  जितेन्द्र सिंह, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के रिकॉर्ड लिफ्टर विमलेश कुमार,महात्मा गांधी रावि ओजटू के वरिष्ठ अध्यापक गजपाल सिंह, सेठ श्री केदारनाथ मोदी रा.महाविद्यालय के शा. शिक्षक डॉ. कुलदीप ढाका, सेठ बीएल रूंगटा राबाउमावि आदर्श नगर के वरिष्ठ अध्यापक रामावतार खटकड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन सैनी, पीएचसी भारू नर्सिग ऑफिसर बृजेन्द्र सिंह, पीएचसी टिटनवाड की नर्सिग ऑफिसर सुमन कुमारी, बुहाना तहसील के वरिष्ठ सहायक हीरा सिंह, आर.पी.आर.पी. संकेश कुमारी, राउमावि भोबिया के कनिष्ठ सहायक हितेश शिल्ला, कलेक्टेªट के कनिष्ठ सहायक कर्मवीर खीचड़, रा.बी.डी.के. अस्पताल के तकनीकी सहायक चन्द्र मोहन अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सहा. सांख्यिकी अधिकारी अरूण कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अति. प्रशासनिक अधिकारी जगरूप सिंह एवं कनिष्ठ सहायक इन्दू कुमारी, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के वरिष्ठ सहायक  शैतान सिंह, झुंझुनू तहसील कार्यालय के अति. प्रशासनिक राजेश कुमार एवं सूचना सहायक अविनाश जांगिड़, पशुधन विकास अधिकारी सतीश कुमार यादव, महात्मा गांधी रावि रिजानी के सहायक कर्मचारी बसंत लाल सैनी, नगर परिषद के फायरमैन रामकरण यादव, सहायक कर्मचारी नरेश कुमार मीणा, कलक्टर कार्यालय के सहायक कर्मचारी प्यारेलाल मीणा, सफाई कर्मचारी संतकुमार पुत्रा नन्दलाल का सम्मान किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में टैगोर ग्रुप ऑफ एजुकेशन की एकेडमिक डायरेक्टर दीक्षा अहलावत, पर्यावरणप्रेमी लुमास निवासी संजय शर्मा, मीलों की ढाणी निवासी विजयपाल सिंह मील, अजीतगढ़ निवासी रामस्वरूप वर्मा, चिड़ावा निवासी पुष्पा शर्मा, ज्योति विद्यापीठ सीसै स्कूल के प्रबंधक चिंरजीलाल, भौड़की निवासी राजकुमार सैनी, धन्वंतरी मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. मुकेश सिंह शेखावत, भूतपूर्व सैनिक शीशराम डांगी, श्याम टेक्सटाईल्स के विनोद कुमार सिंघानियां, झुंझुनू निवासी रामगोपाल महमिया, अन्ना फाउडेशन के डॉ. कमल मीणा, सत्यम शिवम सुंदरम संस्था नूआं की अनिता कंवर, मास्टर सोलर चिड़ावा की प्रोपराईटर प्रेमलता शर्मा, सिरियासर कलां निवासी कृषक विजय सिंह लोयल, नयासर निवासी कृषक अल्ताफ बडगुजर, ट्यूरिष्ट गाईड राजेश जांगिड, लाम्बी अहीर निवासी नीरू यादव, धमोरा निवासी संजय जाखड, खेतडी बीसीएमओ डॉ. हरिश यादव, कलेक्टेªट के विवेक सारण, सुरेश कुमार सैनी, पवन कुमार सैनी, महावीर इंटरनेशनल संस्था, संदीप पारीक, सीताराम बुडाना का सम्मान किया गया।

इससे पहले जिला कलक्टर रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पचक्र अर्पित किए। कलेक्टेªट में जिला कलक्टर रामावतार मीणा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शरद चौधरी , जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष मनोज मील तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमंाशु सिंह ने भी ध्वजारोहण किया।

  • सुमेर सिंह राव 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................