गणतंत्र दिवस पर अलावड़ा के मनोज और अनीता को जयपुर में मिला सम्मान
अलावड़ा (अलवर) गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलावड़ा निवासी सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर के नर्सिंग ऑफिसर मनोज कुमार पुत्र श्यामलाल खटीक और उनकी पुत्रवधू अनीता बागोरिया सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को उत्कृष्ट एवं प्रशासनिक सेवा में कार्य के लिए प्रधानाचार्य एवं नियंत्रित महोदय दीपक माहेशवरी द्वारा दोनों को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट सेवा और प्रशासनिक कार्यों के लिए दिया गया है, जिसमें मरीजों की सेवा और उनके स्वास्थ्य की देखभाल में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब मनोज कुमार और अनीता बागोरिया को सम्मानित किया गया है। पूर्व में भी दोनों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया था, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। मनोज कुमार और अनीता बागोरिया को यह सम्मान मिलने पर अलावड़ा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दोनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी जा रही है।