राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं पर भाग लेने पर द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा के बच्चों ने विधायक एवं उपखंड अधिकारी से पाया प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर खेल कर विद्यालय का जहां नाम रोशन किया, वही रविवार को उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस पर राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय मेंआयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र लोकपाल ने हैंडबॉल, अर्जुन सिंह ने कबड्डी, व छात्रा चेतना सिंह ने खो खो, को महुवा विधायक राजेंद्र मीणा व उपखंड अधिकारी सुश्री मनीषा रेशम ने प्रशंसा पत्र स्मृति चिन्ह देते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी , पीटीआई सुरेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी गणमान्य नागरिकों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विद्यालय के डायरेक्ट विनय कुमार बोहरा, को डायरेक्टर विकास कुमार बोहरा ने बताया कि खेलो से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा खेल को खेल की भावनाओ से खेलते हुए खेल कौशल को प्रदर्शित करना चाहिए।इसके साथ ही विद्यालय के पीटीआई सुरेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खेलो से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता हैं जिससे वह अपने खेल कौशल को प्रदर्शित करता हैं तथा बच्चों में खेल की भावना होनी चाहिए। खेल की भावनाओ के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।