रामगढ़ में दक्ष प्रजापति महाराज की मूर्ति अनावरण के उपलक्ष्य में कलश शोभा यात्रा निकली, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष ने किया मूर्ति अनावरण
रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड़ के समीप सोमवार को श्री दक्ष प्रजापति महाराज की मूर्ति स्थापना पर अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के उपलक्ष में प्रजापति समाज के लोगों ने 201 क्लशो के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा गोविंदगढ़ मोड़ से प्रारंभ हुई जोकि मुख्य बाजार से होते हुए वापस गोविंदगढ़ मोड पहुंची । उसके पश्चात हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ समाप्ति के बाद राजस्थान के राज्यमंत्रीश्री याद माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने दक्ष प्रजापति महाराज की मूर्ति का अनावरण किया । अनावरण कार्यक्रम के दौरान प्रजापति समाज द्वारा राज्य मंत्री का भव्य स्वागत किया गया ।
राज्य मंत्री पहलाद राय टाक ने बताया कि आज रामगढ़ में श्री दक्ष प्रजापति मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में अनावरण कार्यक्रम था । जिससे समाज के बीच पहुंचने का अवसर मिला । और कहा कि आज के जमाने में ज्यादातर लोग प्लास्टिक को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं प्लास्टिक लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। माटी से बने बर्तन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं और पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। इसके अलावा माटी कला के प्रोत्साहन के लिए सरकार ने पिछले बजट की घोषणा अनुसार जयपुर के अंदर माटी कला एक्सलैश केंद्र बनाने जा रही है । इसके अलावा हमारे छोटे कामगारों को 1000 इलेक्ट्रिक चाक और मिट्टी गूंदने की मशीन देगी । इस योजना का लाभ लेने के लिए 13 हजार आवेदन राजस्थान से आए हैं । इस योजना के तहत प्रत्येक क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि रामगढ़ क्षेत्र तो पहले ही मशहूर है।रामगढ़ के औमप्रकाश प्रजापति सहित अन्य समाज के युवाओं ने मिट्टी की छोटी-छोटी आकृतियां बनाकर विदेश तक रामगढ़ का नाम रोशन किया है । मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान दौलत राम प्रजापत,गोविंद प्रजापत,मनीष प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, संटू प्रजापत,बाबूलाल प्रजापत सहित समाज व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
- राधेश्याम गेरा