छापोली के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को पंचायत बनाने की मांग: पंचायत राज मंत्री को भेजा ज्ञापन

Jan 27, 2025 - 18:32
 0
छापोली के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को पंचायत बनाने की मांग: पंचायत राज मंत्री को भेजा ज्ञापन

उदयपुरवाटी  (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती छापोली ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर के  राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को पंचायत बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है l छापोली के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर के लोगों ने कृष्ण नगर को अलग से पंचायत बनाने की मांग को लेकर राजस्थान के पंचायत राज मंत्री को मेल के द्वारा ज्ञापन भेज कर अवगत करवाया है l राजस्व ग्राम कृष्ण नगर के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण नगर को अलग से पंचायत बनाने को लेकर ग्रामीण शीघ्र ही राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन एवं मेल के द्वारा अवगत करवाया जाएगा l

राजस्व ग्राम कृष्णा नगर के लोगों ने पंचायत राज मंत्री के पास भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि राजस्व ग्राम कृष्णनगर में पटवार भवन, गिरदावर भवन, कृषि पर्यवेक्षक भवन ,प्राथमिक पीएचसी भवन, पशु चिकित्सालय, तीन राजकीय विद्यालय, चार आंगनबाड़ी केंद्र ,उप स्वास्थ्य केंद्र सहित कई सुविधाएं उपलब्ध है अतः कृष्ण नगर को पंचायत बनाने की मांग की है l राजस्व ग्राम कृष्ण नगर के लोगों से हमने जानकारी इकट्ठी की तो वहां के लोगों ने बताया कि कृष्ण नगर को पंचायत बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से उठाई जा रही है l ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व ग्राम कृष्ण नगर को अगर अलग से पंचायत बनाई जाती है तो यहां के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है l ज्ञापन भेजने वालों में रोहिताश यादव, बाबूलाल यादव, प्रकाश चंद यादव, धोलाराम ,विनोद ,महेश सैनी सहित कई लोगों के ज्ञापन में हस्ताक्षर हैं l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................