ब्रह्माकुमारीज की ओर से होली स्नेह मिलन 9 मार्च को होगा आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से घूमचक्कर स्थित परमार्थ निकेतन में 9 मार्च को 1:15 बजे सद्गुणों के रंग प्रभु के संग विषय पर आध्यात्मिक होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । स्थानीय सेवास्थान प्रभारी बीके सुनीता बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आध्यात्मिक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रभारी बीके रतन दीदी होली के आध्यात्मिक रहस्य बताने के साथ सकारात्मक जीवन शैली पर प्रकाश डालेंगे जिसमें शहर के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे । अतः अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अवश्य लाभ उठाएं l






