अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा की केंद्रीय कार्यकारिणीक की बैठक एवं प्रतिनिधि सम्मेलन 31 जनवरी को होगा आयोजित
अलवर (कमलेश जैन) अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा की केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक प्रतिनिधि सभा सम्मेलन साधारण सभा अधिवेशन युवक मंडल व महिला मंडल अधिवेशन शाखा कार्यकारिणीओ का अधिवेशन एवं अमृतवर्ष महोत्सव पुरस्कार विवाह योग युवक- युवतियों का परिचय सम्मेलन अलवर में पल्लीवाल जैन महासभा भवन- बी ब्लॉक हसन का मेवात नगर में 31 जनवरी व 1 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है।
समाज के अलवर शाखा उपाध्यक्ष कुलदीप जैन राष्ट्रीय महामंत्री महेश जैन ने बताया कि इस समारोह में केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सदस्य गण शाखा के अध्यक्ष मंत्री एवं विशिष्ट आमंत्रित समाज जन सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम विवरण- शुक्रवार 31 जनवरी केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक दोपहर 12:39 बजे से प्रतिनिधि सभा सम्मेलन शाम 6:30 से 8:30 बजे तक महासभा के सभी आजीवन सदस्य सादर आमंत्रित रहेंगे।
1फरवरी शनिवार साधारण सभा अधिवेशन 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक महासभा के सभी आजीवन सदस्य एवं सभी शाखों के सभी सदस्य सादर आमंत्रित रहेंगे। सभी युवक मंडलों का अधिवेशन दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक सभी महिला मंडलों का अधिवेशन 2:00 बजे से 3:00 तक सभी शाखा कार्यकारिणी का अधिवेशन एवं अमृत वर्ष महोत्सव के पुरस्कार वितरण दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक विवाह योग युवक -युवतियों का परिचय सम्मेलन समय शांम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
31 जनवरी प्रतिनिधि सभा सम्मेलन में चित्र अनावरण कर्ता- अशोक जैन अजमेर रहेंगे। दीप प्रज्वलन कर्ता ओम प्रकाश जैन वरिष्ठ अधिवक्ता जयपुर रहेंगे। 1 फरवरी साधारण सभा अधिवेशन ध्वजारोहण कर्ता अंकित जैन रेता वाले चित्र अनावरण कर्ता राकेश जैन कोटा दीप प्रज्ज्वलित कर्ता अशोक जैन अजमेर युवक मंडल अधिवेशन की अध्यक्षता गौरव जैन ग्वालियर महिला मंडल अधिवेशन की अध्यक्षता गार्गी जैन आईएएस शाखा कार्यकारिणी अधिवेशन की अध्यक्षता सतीश जैन पालम करेंगे।