मौनी अमावस्या से पहले ही महाकुंभ में पहुंच रहा है आस्था का ज्वार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जाने लगी है। उपखंड क्षेत्र के हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हाइवे पर श्रद्धालू की भीड़ नजर आ रही है। लक्ष्मणगढ़ से आज शाम 2 बसो में करीब 105 यात्रियों ने महाकुंभ के लिए रवानगी ली। रवानगी से पूर्व सभी जाने वाले यात्रियों का खंडेलवाल धर्मशाला में कस्बे वासियों ने स्वागत किया एवं ढोल नगाड़े से बस में बैठा कर रवानगी दी। इस मौके पर कुंभ स्नान जाने वाले यात्रियों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। मौनी अमावस्या के दिन उपखंड क्षेत्र से इससे भी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। कुंभ स्नान जाने वाले यात्रियों ने बताया कि मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस की हर संभव कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।