श्री श्याम मित्र मंडल मौजपुर के तत्वाधान में अन्नकूट प्रसादी का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव श्री बलदेव जी महाराज मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया। अध्यक्ष पियूष सोनी ने बताया सुबह अन्नकूट महोत्सव में लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसादी ग्रहण की दोपहर में महिला सत्संग का आयोजन किया गया। संध्या में सामूहिक रूप सेभजन आरती कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर दयाल जैन विश्वास शर्मा मोहित जैन राकेश सेकेट्री अखलेश सैनी चेतन जैमन चंद्रकांत शर्मा अमित साहू मोनेश जैमन जयंत गोयल पंकज कटारा मुकुल जैमन विजीत शर्मा आदि मौजूद रहे।