वीएमओयू के क्षेत्रीय केंद्र भरतपुर पर फहराया तिरंगा
भरतपुर, (27 जनवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र भरतपुर पर रविवार को गणतन्त्र दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय केंद्र परिसर में सहायक कुलसचिव एस बी सिंह ने झंडारोहण किया।
सहायक कुलसचिव ने गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर अध्ययन केन्द्रों से जुड़े समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस का यह दिन निर्माताओं को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की सूझ-बूझ व दूरदृष्टि के कारण हमें एक बेहतर संविधान प्राप्त हो सका है । उन्होंने क्षेत्रीय केन्द्र की उपलब्धियों को गिनाते हुए क्षेत्रीय केंद्र भरतपुर के विकास के साथ साथ वर्तमान सत्र में नई शिक्षा नीति प्रणाली लागू होने से अधिकाधिक छात्रों की नामांकन संख्या में बढ़ोतरी पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी के निर्देशन में विश्वविद्यालय लगातार प्रगति कर रहा हैद्य भरतपुर क्षेत्रीय केंद्र ने विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली पर अमिट छाप छोड़ी है । इस मौके पर अंकुर शर्मा, उत्कर्ष शर्मा ,भंवर सिंह समेत समस्त कार्मिक मौजूद रहे।