जिला कलक्टर ने किया सीएफसीडी के विकास कार्यों का निरीक्षण
भरतपुर, (27 जनवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर सीएफसीडी के निर्माण कार्यों का मौका निरीक्षण किया तथा नगर निगम के अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर कार्यों को गति देने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सीएफसीडी के कार्यों को वर्षाकाल से पूर्व पूरी गति के साथ अनवरत जारी रखा जाये जिससे वर्षा के समय शहर में जलभराव की समस्या नहीं हो सके। उन्होंने स्वीकृत प्लान में जगह-जगह में छोडे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराने तथा कार्यकारी ऐजेन्सी को पूरे संसाधनों के साथ निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जघीना गेट से लेकर अनाह गेट तक पैदल निरीक्षण कर अधिकारियों से मौके पर ही विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जघीना गेट पर चल रहे कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मैनपावर बढाकर सीएफसीडी के कार्य को फरवरी माह के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने जघीना गेट से गोपालगढ तक के कार्य को 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिये अलग से टीम गठित करें, रैडक्रॉस कब्रिस्तान के पास नाले के सिल्ट बेसिस का निरीक्षण कर यहॉ पुलिया के कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जयन्ति नगर पुलिया, चांदपोल गेट, कुम्हेर गेट के मध्य चल रहे कार्य को पूरा कराने के लिये श्रमिक बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएफसीडी के दोनों ओर खाली पडी सरकारी भूमि के विकास की योजना बनाकर अर्फोडेबल हाउसिंग, कॉमर्सियल उपयोग का प्लान बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, अधिशाषी अभियन्ता भरत कुमार, सहायक अभियन्ता राधेश्याम, कार्यकारी ऐजेन्सी का तकनीकी स्टाफ, कन्सलटेंस प्रतिनिधि उपस्थित रहे।