अवैध हथियारों की खरीद-फरोक्त करने के मामले में 4 और आरोपियों को गिरफ्तार
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर की मथुरागेट थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोक्त करने के मामले में 4 और आरोपियों को गिरफतार कर विधि से संघर्षरत एक बालक को संरक्षण में लिया है। उक्त आरोपियों के कब्जे से अवैध 5 देशी कट्टा मय 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर जब्त किये गये है। एएसपी मुख्यालय सतीश यादव व सीओ सिटी पंकज यादव के सुपरवीजन में की गई इस कार्रवाई में मथुरा गेट थाना पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र आरबसिंह निवासी नगला तरोडा (चिकसाना), ऋतिक पुत्र विष्णु निवासी नगला गोपाल (चिकसाना), प्रवेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी घिलोय (फतेहपुर सीकरी, यूपी), मुनेन्द्र पुत्र महावीर निवासी समसपुर खुर्द (चिकसाना) को गिरफतार कर विधि से संघर्षरत एक बालक को संरक्षण में लिया गया है।
उक्त आरापियों के कब्जे से 5 अवैध देशी कट्टा व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। ज्ञात रहे कि उक्त मामले में थाना पुलिस ने आरोपी हीरासिह पुत्र साहबासह निवासी बीनारायण गेट को गिरफतार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार 1 पोना 12 बोर, 2 कट्टा देशी 315 बोर, 18 कारतूस जिन्दा 12 बोर, 4 कारतूस जिन्दा 315 बोर, 16 कारतूस खाली 12 बोर व 7 कारतूस खाली 315 बोर तथा आरोपी सचिन पुत्र सुरेशसिंह निवासी बीनारायण गेट कच्चा कुण्डा से एक पौना 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर व आरोपी रोविन पुत्र रवि कुमार निवासी नगला धनसौटा थाना चिकसाना से 1 अवैध कट्टा हथकड मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये थे। बताया गया है कि गिरफ्तार आरोपी, संगठित अपराधों में लिप्त अपराधियों को भी हथियार उपलब्ध करवाते है।