आम रास्ते में भर पानी आने-जाने में हो रही है दिव्यांगो, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) उपखंड क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुरी के अंदर लगभग 70 परिवारों का आने-जाने का रास्ता पानी भरने के कारण अवरुद्ध रहता है आज मौके पर हमारे संवाददाता ने जब जाकर देखा स्थिति बड़ी विकट है दिव्यांग छात्र-छात्राएं विशेष कर गर्भवती महिलाएं और आमजन वृद्धि जान इस रास्ते से बहुत ज्यादा परेशान है पानी लगभग 1 फूट 1.5 फूट बड़ा रहता है जिससे आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है आज मोहल्ले वासियों ने इस समस्या को लेकर के ग्राम पंचायत से और प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी पीड़ा को जाहिर किया और शीघ्र समाधान हो सके इसके लिए मांग की इस प्रकरण को लेकर सरपंच प्रतिनिधि हरिद्वार लाल शर्मा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में पहले भी था और अब शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा इस मौके पर नवीन शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष बुजुर्ग जन दिव्यांग मौजूद रहे शीघ्र समाधान की मांग की समाधान नहीं होने पर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा