मंदिर के पीछे मिला युवक का लावारिस शव: जांच में जुटी पुलिस
दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में मीन भगवान मंदिर के पीछे रविवार शाम एक युवक का लावारिश हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर सिकराय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी रखवाया है। बाद में मृतक की पहचान हो गई। इसकी सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मीन भगवान मंदिर के पीछे लावारिश हालत में युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी पहचान टोटू पुत्र गुलाब लुहार (37) साल निवासी लंगड़ा बालाजी के रूप में हुई है। थाना इंचार्ज गौरव प्रधान ने बताया कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।