ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिंठाई बांटकर सेना की हौसला अफजाई

बहरोड़ (मयंक जोशीला) भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात करीब 1 बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसे लेकर बहरोड़ के नए बस स्टैंड और ग्रामीण इलाकों में लोगों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाते हुए बदले को लेकर खुशी जाहिर की। नगर परिषद के पार्षद ओम यादव ने कहा हमारे हिंदुस्तान की सेना हर तरह से सक्षम है। यहां की सेना और यहां के लोग कभी भी कायराना काम नहीं करते। हम कभी भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे हमारे देश की छवि खराब हो। पाकिस्तान के द्वारा लगातार नापाक हरकत करते हुए हमारे देश के बेगुनाह हिंदू पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले उनसे धर्म पूछा और फिर उन्हें मारा गया। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही दिन चेतावनी दी थी कि इस घटना का बदला लिया जाएगा। भले ही उन्हें रणनीति बनाने में 15 दिन का वक्त लगा। मगर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी संगठनों को करारा जवाब दिया है। हमारे देश की सेना, हर जाबांज सैनिक और देश पर हमें गर्व है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जगह-जगह तिरंगा लहराया और लड्डू बंटे हुए देश की सेना का हौसला अफजाई किया।






