आदर्श विद्या मंदिर मंडावर में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां की स्थापना
स्वर्गीय श्री लाल शर्मावैद्य , श्रीमती राजेंद्री देवी की पुण्य स्मृति में पुत्र वैद्य अशोक कुमार राजेश कुमार शर्मा धौलपुर वाले द्वारा आदर्श विद्या मंदिर मंडावर में बसंत पंचमी पर की सरस्वती मां की स्थापना
मंडावर,दौसा (अवधेश अवस्थी)
मंडावर उपखंड मुख्यालय के चरखी दादरी सदानंद कॉलोनी स्थितआदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया इस अवसर पर स्वर्गीय वैद्य श्री लाल शर्मा धर्मपत्नी राजेंद्री देवी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र वैद्य अशोक कुमार राजेश कुमार शर्मा धौलपुर वाले हाल निवासी मंडावरद्वारा सरस्वती मां की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराकर भव्य मंदिर हवन पूजन करवा कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए विद्यालय मैं सरस्वती माताकी मूर्ति की स्थापना की गई ।
विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह वैद्य अशोक कुमार राजेश कुमार और उनके माता-पिता की स्मृति में सरस्वती मां की प्राण प्रतिष्ठा कराकर मूर्ति स्थापना पर सभी परिजनों का सम्मान करते हुए उनके नाग काम की सराहना की।
इस अवसर पर योगेश कुमार टाल वाले आदर्श शिक्षा समिति दोसा ओमप्रकाश प्रबंधन समिति के संरक्षक, पार्षद कालू सिंह ठेकेदार, संरक्षक कैलाश, महेंद्र शर्मा अध्यक्ष, प्रधानाचार्य देवी सिंह राजपूत ,गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी, रामेश्वर मीणा, उमाशंकर, मुरारी लाल शास्त्री गढ़ हिम्मत सिंह वाले, राकेश जैन सेवा भारती समिति, नेतराम रेवाड़ी प्रधानाचार्य, राम सहाय प्रधानाचार्य, शिव दत्त , सोनू वशिष्ठ, डॉ अजय शर्मा, मनोज, चेतन, महेंद्र, देवकीनंदन ,राम प्रकाश, सीताराम ,दिनेश, पाचूराम, पुरण, राजू शर्मा, सहित विद्यालय के भैया बहन गुरुजन सहित गणमान्य नागरिक विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर परप्रसादी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय परिवार सहित गणमान्य नागरिकों ने पत्तलों पर प्रसादी पाई।