भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर में 241 यूनिट रक्तदान
भिवाड़ी (मुकेश कुमार)
भारतीय सेना के घायल सैनिकों के लिए हिल व्यू गार्डन आरडब्ल्यूए द्वारा सोसाइटी परिसर एनर्जी क्लब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
हिल व्यू गार्डन आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र गौतम ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए कैंप संजोयक दिनेश बेदी का भारतीय सेना के लिए 55 वां रक्तदान शिविर है जो हिल व्यू गार्डन सोसायटी में सोसायटी में लगाया गया है।
शिविर में भारतीय सेना की सशस्त्र सेना आधान केन्द्र दिल्ली छावनी की 15 सदस्यों की टीम सूबेदार जगदीश चंद्र जी, हवलदार तेलंग एस एस के नेतृत्व में रक्त एकत्र करने आई।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन हिल व्यू गार्डन के भूतपूर्व एवं वर्तमान सेना के अधिकारियों कर्नल अशोक यादव, राकेश शर्मा, जे आर यादव, रमेश शर्मा, अरुण पांडे, राजू शर्मा, राजू चौहान, नरेंद्र यादव, कुलदीप सिंह, अजमेर सिंह द्वारा भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सेना की टीम का स्वागत ढोल नगाड़े और माला पहनाकर स्वागत किया गया और देश भक्ति के गानों को बजाते हुए पूरे दिन कैंप चलता रहा।
भारतीय सेना हमारी शान है सभी भारतीयों को भारत देश के बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा कर रही भारतीय सेना के लिए हमें कुछ ना कुछ करना चाहिए और इसी भावना के चलते रक्तवीरों में अपार जोश दिखा कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान किया जाए।
हिल व्यू गार्डन सोसायटी की आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी के अथक प्रयास की वजह से शिविर की तैयारी बड़ी धूमधाम और सुनियोजित तरीके से की गई, आरडब्ल्यूए द्वारा 55वा रक्तदान शिविर लगाने वाले भिवाड़ी के समाजसेवी दिनेश बेदी को सम्मानित भी किया गया और 241 यूनिट रक्त एकत्रित किया और रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को मेडल पहनाकर और आर्मी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ! इसके आलावा प्रथम बार रक्तवीरों का बड़ी मात्रा में जोश देखने को मिला, जिनमें तनुश्री सिंहा, पार्थ मेहरा, गंगा भट्ट, संतोष, पुष्पा, उर्मिला, मीनाक्षी आहूजा, राखी मिश्रा, राजीव, विक्की एवं अन्य और रक्तदाताओं ने भी पहली बार रक्तदान किया और सेना के रक्तदान शिविर में देशभक्ति को देखते हुए महिलाओं की भी भारी संख्या देखने को मिलीं! गोपीनाथ हॉस्पिटल द्वारा एम्बुलेंस सुविधा प्रदान की गई। युवा जीवन रक्षक रक्तदान सेवा समिति के सभी सदस्य, आशियाना टाऊन से कौशल मिश्रा, राजेश जैन एवं थड़ा गांव की पंचायत एवं आसपास के सभी इलाके के नागरिकों ने सहयोग किया इस मौके पर संजोयक दिनेश बेदी, अध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव धर्मेंद्र कुमार गौतम, राजेंद्र कालरा, अनुज गुप्ता, दिलीप पांडे, मिहिर कुमार, बृजेंद्र पुष्करणा, हरीश भट्ट, संजय धीमान, रमेश भट्ट, अरविंद परासर, विपिन आहूजा, विनोद भारद्वाज, अजित यादव, सतीश यादव, कृष्ण यादव, अंकित यादव, तनसुख, राहुल गुप्ता , अमलेश, रामकृपाल, मुकेश, अशोक, प्रिंस, प्रवीण शर्मा, गुरमीत, बेद गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश यादव, मुनीश गुप्ता, दीपक मिश्रा, सोमा ट्रैवल से विनीत मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।