दिगंबर जैन समाज के द्वारा संत निवास भवन का किया शिलान्यास
नौगावा ,अलवर(छगन चेतिवाल)
नौगावा नगरपालिका मे दिगंबर जैन समाज के द्वारा संत निवास भवन का विधिपूर्वक शिलान्यास किया गया। पडित के द्वारा मंत्रोचरण के साथ हवन कर भूमि पूजन किया गया। जैन समाज के नरेश जैन आजाद ने बताया की इस मौके पर प्रबंध कार्यकारिणी संपूर्ण सदस्य मौजूद थे पारस जैन अविनाश जैन जितेंद्र जैन महेश जैन अनिल जैन पवन जैन दिनेश जैन नरेश जैन पत्रकार दीपक जैन व अन्य सदस्य मौजूद थे ।