टीक समाज के परिचय सम्मेलन में 11 जोड़ों का हुए पंजिकृत:एक मार्च को दुर्लभनाथ जयंती और सामूहिक विवाह सम्मेलन का होगा आयोजन।
रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा )
आज दिनांक दो फरवरी को खटीक छात्रावास जेल चौराहा अलवर में महेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विवाह के लिए 11 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
समाज के महामंत्री प्रेमचंद बूटोलिया ने बताया कि एक मार्च को राष्ट्रीय संत श्री दुर्लभनाथ जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा और साथ ही सजातिय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा इसकी तैयारियों को लेकर आज बैठक आयोजित की गई और विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें आज ग्यारह जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया।
आज की बैठक में अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी, महामंत्री प्रेमचंद बूटोलिया,समीति संयोजक गोपालदास, रामकिशोर चौहान, डालचंद महेंद्रा, प्यारेलाल, सीताराम खिलवाड़,मनोहर लाल, फतेह सिंह आसीवाल, भगवान सहाय खिलाड़ी, मंजीत आसीवाल, महेंद्र राजौरा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।