सर्वजातीय निर्धन वर्ग का निशुल्क विवाह आयोजन 30 अप्रैल आखातीज को

अलवर (कमलेश जैन)
सर्वजातीय निर्धन वर्ग की कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन सतीश भाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट अलवर द्वारा 30 अप्रैल आखातीज को श्री सार्वजनिक गौशाला स्टेशन रोड अक्षय तृतीया पर दोपहर 12 :15 बजे किया जाएगा।
इस समारोह में रजिस्ट्रेशन के समय फॉर्म भरना आधार कार्ड की कॉपी शिक्षा का प्रमाण पत्र एक फोटो माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं एक फोटो एक पहचान हेतु व्यक्ति एवं उसकी फोटो वह आधार कार्ड की कॉपी अनिवार्य है।
सर्वजातीय निर्धन भारती कन्याओं हेतु पंजीकरण नटराज होटल सतीश भाटिया अजय अग्रवाल एरो ड्रम रोड दाउदपुर फाटक के सामने दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है।






