महिला मण्डल ने दी भजनों की प्रस्तुति
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर मकराना में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। विश्वकर्मा महिला मण्डल विश्वकर्मा मंदिर मकराना की अध्यक्ष प्रेमलता डेरोलिया ने बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे महिला मण्डल के द्वारा भजनो का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान चालो विश्वकर्मा जी के दरबार, गणेश वंदना व बाबा श्याम हमारो सहित अनेक भजनो की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष मनभरी बोदलिया, आनंदी रोहिलीवाल, बेबी रोहिलीवाल, लाली रोहिलीवाल, नैना जाला, उर्मिला धामू, चंदा जांगिड़ सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।