जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में लाठी भाटा जंग

Feb 5, 2025 - 18:38
 0
जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में लाठी भाटा जंग

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर शहर में बुद्ध की हाट क्षेत्र की कसाई गली में जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई। जमीनी विवाद में आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ की गई जानलेवा मारपीट एवं पथराव। उक्त जानलेवा हमले में पीड़ित पक्ष की मां सुधा एवं बेटी मधु गंभीर घायल हो गए जिन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि आरोपी पक्ष द्वारा खुद ही अपनी छाती को ब्लेड से काटकर एवं सिर को फोड़कर खुद ही आरबीएम अस्पताल में हो गए भर्ती। बताया गया है कि गंभीर घायल हुई पीड़ित पक्ष की मधु की आगामी 14 फरवरी को है शादी साथ ही पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी पक्ष पर मधु की शादी के लिए घर लाए गए लाखों के सामान एवं नकदी को भी लूटने के लगाए गए है आरोप। पीड़ित पक्ष के पिता एवं पति द्वारा मथुरा गेट पुलिस थाने में मामले को लेकर दी गई

 शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित विजय अपने पुत्र देवेश के साथ दिनांक 04.02.2025 को अपनी पुत्री मधु की शादी के लिए उत्तरप्रदेश से बाइक खरीदने गया हुआ था साथ ही पीड़ित की पत्नि सुनीता घर पर अपनी पुत्री की शादी की तैयारियों के काम काज में लगी हुई थी तथा घर पर पीड़ित की पत्नि व पुत्री के अलावा परिवार का अन्य कोई व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था। पीड़ित ने बताया कि दिनांक 04.02.2025 को सायं 5.30 बजे के लगभग पीड़ित के आरोपी पड़ोसी भूरी, भीकम, दीवान, गोलू, विमलेश एवं वंदना आदि लोगों ने हाथों में सरिया व तलवार लेकर जान से मारने की नीयत से घरe घुसकर पीड़ित की पत्नि व पुत्री के ऊपर हमला कर दिया।

 आरोपी भीकम ने पीड़ित की पत्नि के ऊपर तलवार से हमला कर दिया जिससे पीड़ित की पत्नि का कान कट गया साथ ही पत्नि के सोने के कुण्डल भी छीनकर ले गये। आरोपी भूरी ने पीड़ित की पुत्री के सिर में सरिया से हमला कर दिया जिससे पीड़ित की पुत्री के गंभीर चोटें आईं है तथा आरोपी पक्ष पीड़ित की बेटी की शादी के लिए बनवाए गए लाखों के जेवरो व 1,75,000₹ नकदी वाला बैग लूट कर ले गये साथ ही धमकी देकर गये कि तेरी लड़की की शादी नहीं होने देगे। प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व में भी इन लोगों द्वारा प्राथर्थी की पुत्री की शादी न होने की धमकी दी जा चुकी है जिसकी रिपोर्ट मथुरा गेट पुलिस थाने में दर्ज करने सहित पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा को भी मामले से अवगत कराया जा चुका हैं

। इन लोगों से पीड़ित पक्ष की जान माल को खतरा बना हुआ है तथा ये लोग भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। प्रार्थी की पुत्री मधु की शादी दिनांक 14.02.2025 को होने वाली हैं जिसमें ये लोग जानबूझ कर व्यवधान डालने की फिराक में लगे हुए हैं तथा जान से मारने को आमादा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................