नकबजनी की घटना का रामगढ़ पुलिस ने किया खुलासा, दो बालअपचारी निरुद्ध: दो बाइक जप्त व माल बरामद
न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुने मकान को बनाया था निशाना
रामगढ़ (अलवर) रामगढ़ पुलिस ने बुधवार को शाम 5 बजे नकबजनी की घटना का खुलासा किया है । इस मामले में दो बाल अपचारीयों को निरुद्ध किया है । घटना में प्रयुक्त दो बाइकों को बरामद किया है इसके अलावा चोरी किए गए माल को भी बरामद किया है ।
थाना अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । रिपोर्ट में लिखा था कि उनके सूने मकान में अज्ञात चोरों ने रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे कीमती आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए । इस मामले में पुलिस ने घटना की हर एंगल जांच की और साइबर सेल टीम व डीएसटी टीम और थाने पर गठित की गई स्पेशल टीम की मदद से नकबजनी की घटना का खुलासा किया गया । इस मामले में दो बाल अपचारी निरुद्ध किए हैं । चोरी की घटना में प्रयुक्त एक सीडी डीलक्स बाइक और पावर बाइक भी जप्त की है इसके अलावा चोरी किया गया माल भी बरामद किया है ।
थाना अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गणों द्वारा पहले दिन में घर की रैकी की गई । मकान सुना प्रतीत होने पर उसको टारगेट किया गया और बाईकों से आए मकान की दीवार कूद कर अंदर घुसे ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया । पहचान ना हो इसलिए मुंह पर कपड़ा बांधकर घटना को अंजाम दिया और आरोपियों ने रात्रि में पावर बाइक के स्थान पर सामान्य बाइक का इस्तेमाल किया और वारदात के पश्चात माल के निस्तारण हेतु पावर बाइक का इस्तेमाल किया ।
दरअसल न्यायिक मजिस्ट्रेट के सूने मकान में चोरी की घटना को लेकर रामगढ़ बार एसोसिएशन का 35 दिन से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी था । बुधवार को दोपहर बाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने के विरोध में रैली निकाल कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था ।