सैनी समाज का द्वितीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 16 को होगा आयोजन

सकट कस्बे की बड़ी बाड़ी स्थित ज्योतिबा फुले चौक पर 16 फरवरी को सैनी समाज का द्वितीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा। सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षण सत्र 2023- 24 में सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं सहित राजकीय सेवा में चयनित होने वाले एवं होने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ 15 फरवरी शाम 5 बजे पद दंगल के साथ शुरू किया जाएगा। वही 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम व दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन शुरू होगा। इसी के साथ ही पद दंगल कार्यक्रम का समापन शाम 5 बजे किया जाएगा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






