न्याणा में फार्मर रजिस्ट्री अभियान मे पहले दिन 162 किसानों को मिला लाभ: किसानों को मिलेगी 11 अंकों की विशिष्ट आईडी
गोविंदगढ़ (अलवर) भारत सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान की शुरुआत बुधवार को गोविन्दगढ़ उपखण्ड की न्याणा ग्राम पंचायत से हुई। भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र पर आयोजित शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी सुभाष यादव और तहसीलदार राजेन्द्र यादव ने मां सरस्वती की वंदना के साथ किया।
शिविर प्रभारी हरनाम सिंह मीणा के अनुसार, इस अभियान के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की एक विशिष्ट आईडी दी जाएगी। आईडी प्राप्त करने के लिए किसानों को आधार कार्ड, जमाबंदी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। यह आईडी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगी, जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग की अन्य योजनाएं शामिल हैं।
पहले दिन के शिविर में उल्लेखनीय सफलता मिली, जहां 58 ई-केवाईसी, 38 फार्मर यूनिक आईडी, 27 पीएम किसान पंजीकरण, 4 पेंशन आवेदन, 27 मंगला पशु बीमा और 8 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए। यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है, जिससे किसानों को अपने गांव में ही सभी सुविधाएं मिल सकें।