राष्ट्रीय खेलों में रोइंग में भीमसिंह ने स्वर्ण पदक जीता

मुंडावर ( देवराज मीणा) सोडावास के समीप चिरूनी गाँव का भीमसिंह किसान परिवार से उत्तराखंड में चल रहे 38 वे नेशनल गेम्स में भीमसिंह पुत्र छंगाराम जाट चिरूनी गाँव के ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया | आपको बता दें की मुंडावर उपखण्ड के गांव चिरूनी( सोडावास ) निवासी एशियन गेम्स मेडलिस्ट भीमसिंह के पिता छंगाराम किसान है। भीम सिंह 2018 में आर्मी में भर्ती हुए उसके बाद उनका रुझान खेलों की तरफ हुआ। अभी वें भारतीय सेना की 23 वीं ग्रेनेडियर में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 14 फरवरी तक होगा। जिसके अंतर्गत रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए भीमसिंह ने मेन्स पेयर (M2-) में अपने साथी खिलाड़ी मनमोहन के साथ 2000 मीटर में स्वर्ण पदक अपने नाम किया |साथ ही वे आने वाले सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में सर्विसेज की और से खेलते नजर आएंगे।






