मोतीवाड़ा मे भागवत कथा मे नरसिंह अवतार व शिव सती चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया

सकट क्षेत्र के मोतीवाड़ा गांव में स्थित देवनारायण एवं डूंगरी वाले भैरूजी महाराज मंदिर पर क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए ग्रामीणों के सहयोग से चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान शुक्रवार को कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कथा वाचक पं नरेश महाराज ने कहा कि मनुष्य के लिए दीन दुखियों की सेवा करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ईश्वर दीन हीन व असहाय व्यक्तियों की झोपड़ी में निवास करता है। किसी भी संकट से बचने के लिए ईश्वर का स्मरण करना चाहिए। उन्होंने नरसिंह अवतार व शिव सती चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया। वही कथा के दौरान बीच-बीच में गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया व तालियां बजाकर भगवान के जयकारे लगाए। ग्रामीण भरत गुर्जर ने बताया कि कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 12 फरवरी को होगा। इसी दिन देवनारायण एवं भैरूजी जी महाराज का वार्षिक मेला भरेगा एवं पददंगल का आयोजन होगा।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






