तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार: साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त चार मोबाइल बरामद
पेंसिल का ऐड डालकर नौकरी देने का झांसा देखकर लोगों का काट रहे थे टटलु

नौगांवा (अलवर) नौगांवा थाना पुलिस ने साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड प्रभावित स्थान पर दबिश देकर साइबर फ्रॉड में लिप्त तीन शातिर साइबर ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । उसके पास से साईबर फॉड में प्रयुक्त 4 मोबाईल जप्त किए। नौगांवा थाने के हेड कांस्टेबल फजरुद्दीन ने बताया की पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के निर्देशन एवं अलवर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे आनलाईन ठगी, सैक्स टौर्शन के विरूद्ध चलाये जा रहे
साइबर शील्ड विशेष अभियान के तहत नौगांवा थाना अंतर्गत तमन्ना फार्म पर दबिश देकर साईबर अपराध मे लिप्त तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त 4 मोबाईल भी जप्त किए हैं । पुलिस को सूचना मिली थी तीन युवक तमन्ना फार्म हाउस पर बैठकर सोशल मीडिया पर लोगों से ठगी कर रहे हैं । मिनी सूचना पर थाना अधिकारी अजीत बड़सरा ने थाने पर स्पेशल टीम का गठन किया । तमन्ना फार्म हाउस को पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की तो तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस कर्मियों ने सूझबूझ के साथ तीनों आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा । उनके पास से ठगी की घटना में प्रयुक्त मोबाइलों को चेक किया तो पुलिस दंग रह गई क्योंकि चारों मोबाइलों में ठगी करने का पुख्ता सबूत मिल गया। तीनों आरोपियों को साइबर ठगी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है। और तीनों आरोपियों को शुक्रवार को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार मुलजिम अंसार पुत्र मुददीन,सराफत खान पुत्र मुददीन,मुस्ताक पुत्र जानमोहम्मद तीनों आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से मोबाईल नं0 पर काल व व्हाटसएप पर चैट करके नटराज पैन पेंसिल का ऐड डालकर नौकरी देने का झांसा देकर व फर्जीवाडा कर लोगों से ठगी करता है।






