माद्य महोत्सव 8 फरवरी को आरडीगर्ल्स कॉलेज में होगा आयोजित

भरतपुर (7, फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर द्वारा इस वर्ष का माद्य महोत्सव 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे महारानी श्री जया राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया जायेगा।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. हरबीर सिंह ने बताया कि राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित माद्य महोत्सव कार्यक्रम में इस बार लेखक व निर्देशक युव तरंग संस्कृत नाटक दल जयपुर दीपक भारद्वाज के निर्देशन में कथा पन्नाधाय बलिदान री पर बलिदानम संस्कृत नाटक का मंचन प्रसिद्व नाट्यकर्मियों द्वारा किया जायेगा। संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. योगेन्द्र भानू ने बताया कि एमएसजे कॉलेज के केन्द्रीय हॉल में आयोजित माद्य महोत्सव में ऐतिहासिक नाट्य की प्रस्तुति होगी जिसमें निशुल्क प्रवेश रहेगा।






