पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुये पदों के लिये उप चुनाव कार्यक्रम घोषित

भरतपुर (7, फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुये पदों के लिये उप चुनाव फरवरी माह में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम शर्मा ने पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुये पदों पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के उद्वेश्य से चुनाव कार्य केे विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों को दिये गये दयित्वों का समय पर निर्वहन करने के लिये निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुये पदों में नदबई पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 9 हंतरा एवं वैर पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 14 सिरस के लिये उप चुनाव करवाये जाने हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के लिये 14 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान सम्पन्न करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद दूसरे दिन 15 फरवरी शनिवार को पंचायत समिति सदस्य की पंचायत समिति मुख्यालय पर ही प्रातः 9 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जायेगी।






