राजस्थान शिक्षा परिषद एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में जागृति आंगन कार्यक्रम का आयोजन

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान शिक्षा परिषद एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में जागृति आंगन कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के रूपवास,बयाना, भुसावर एवं वैर के 120 विद्यार्थियों की एक्सपोजर विजिट का आयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अनिकेत शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामरतन गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया । जिसके तहत विद्यार्थियों ने स्थानीय विद्यालय की कक्षा कक्ष , प्रयोगशाला तथा भौतिक एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया । RR कॉलेज प्राचार्य बालकृष्ण श्रोत्रिय के द्वारा संस्कारवान शिक्षा तथा मनीष कुमार गुप्ता द्वारा पंच परिवर्तन विषय पर विद्यार्थियों को प्रेरणादायक वार्ता प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा वर्ष पर्यंत की गई शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की बेस्ट प्रैक्टिस की प्रदर्शनी लगाई । मध्यांतर के पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा प्रेरणादायक मूवी सभी विद्यार्थियों को दिखाई गई । प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालने तथा व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में उपयोगी साबित होती है । सभी विद्यार्थियों को मध्यांतर भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था आयोजक विद्यालय द्वारा की गई । कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए सभी विद्यार्थियों ने परस्पर संवाद किया तथा अपने अनुभव साझा किए । सभी विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए । कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार मित्तल उप प्राचार्य के द्वारा किया गया । समस्त विद्यालय स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से आयोजित किया गया ।






