अतिरिक्त कलक्टर ने की खरौटी में जनसुनवाई

भरतपुर, (7 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने राजीव गांधी सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत खटौटी में रात्रि चौपाल आयोजित कर आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया।
जनसुनवाई में मुख्यत्तः अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा, बिजली , पानी के संबंध में कुल 30 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 6 परिवादों को अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा मौके पर ही निस्तारित किया गया। उन्होंने बाकी के परिवादो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु संबंधित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में गंगाधर मीना उपखंड अधिकारी नदबई, कैलाशचंद गौतम तहसीलदार नदबई, बृजेन्द्र सिंह थानाधिकारी नदबई, सौदान सिंह विकास अधिकारी नदबई, दीपा यादव नायब तहसीलदार लखनपुर एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






