सुनकई को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन इस दौरान सरमथुरा क्षेत्र से भारी संख्या में जिला कलेक्टर पहुंचे ग्रामीण

Feb 11, 2025 - 17:36
 0
सुनकई को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग

सरमथुरा, (धौलपुर/ नाहर सिंह) ग्राम पंचायत की मांग को लेकर सरमथुरा क्षेत्र से भारी संख्या में जिला कलेक्टर पहुंचे ग्रामीण राजस्व ग्राम सुनकई और आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पड़ोसी गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई। इस मांग को लेकर सभी गांवों से महिला, पुरुष एवं युवा भारी संख्या में पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान पंचायत (वटीकरा) और बरौली ग्राम पंचायत का क्षेत्र बहुत बड़ा है, जिसके कारण उन्हें प्रशासनिक और विकास कार्यों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वटीकरा ग्राम पंचायत मुख्यालय से सुनकई गांव की दूरी 12 किमी है, वहीं बरौली ग्राम पंचायत मुख्यालय से खिंतर गांव की दूरी 13 किमी है। ग्राम पंचायत आने-जाने का कोई सड़क व आम रास्ता नहीं है तथा मुख्यालय से गांव के बीच नदी, नाले व पहाड़ियां हैं।

मुख्य समस्याएं: -

  • ग्राम पंचायत मुख्यालय का विस्तृत क्षेत्रफल, गांव सुनकई व सोनी की आपस में दूरी 15 किलोमीटर से अधिक है।
  • पंचायत संबंधी कार्यों के लिए मुख्यालय तक आने-जाने के लिए अधिक समय और श्रम व्यय करना पड़ता है। यह दूरी दैनिक कार्यों जैसे दस्तावेजों की प्राप्ति, योजनाओं की जानकारी और अन्य प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है।
  •  पंचायत संबंधी कार्यों के लिए मुख्यालय तक बार-बार आने-जाने में ग्रामीणों का बहुमूल्य समय और धन व्यर्थ होता है। यह आर्थिक और सामाजिक रूप से ग्रामीणों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

इसलिए, सुनकई और पड़ोसी गांवों की आबादी 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार 3495 है और ये सभी गांव एक-दूसरे के करीब स्थित हैं, इसलिए इन्हें मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाना उचित होगा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत के गठन हेतु सुनकई गांव राज्य सरकार के सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है, इसलिए नई पंचायत के लिए राजस्व ग्राम सुनकई का नाम प्रस्तावित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि नई पंचायत बनने से गांवों में विकास कार्यों को गति मिलेगी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उक्त सभी राजस्व ग्राम राजस्थान सरकार के मानदंडों के अनुसार एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत के गठन के लिए पर्याप्त हैं। जनसंख्या का यह घनत्व दर्शाता है कि ग्राम सुनकई एक स्वतंत्र प्रशासनिक इकाई के रूप में कार्य करने में सक्षम है।

जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ,शिवसिंह ठेकेदार,बृजमोहन शर्मा, पंखी मीना , घुलू मीना, भरोसी मीना, पुष्पेंद्र सिंह, रघुवीर, मुन्ना,रामदयाल , बल्लू मीना, गिर्राज सिंह, समुद्र, विजय सिंह, मुकेश, रामरतन, राकेश सेन,राजवीर, नाहर सिंह मीना( पत्रकार),सुरेन्द्र मीना, रंगलाल मीना, रमेश मीना, रामश्वरूप मीना, रामदयाल , भल्लो, मनफूल, धर्मवीर , बलवीर सिंह , रामू , राजवीर सिंह ,अक्षय मीना, हाकिम सिंह, दुर्गा मीना, सुरेश, धर्मसिंह, कल्याण बाबू, देवी सिंह (पटो) ,मुंगाराम, बॉबी होरीलाल ,रंगनेश , मनोज आदि मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है