डॉ. अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर मनियां में भव्य शोभायात्रा का आयोजन

धौलपुर, (राजस्थान/नाहर सिंह मीना ) भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मनियां (धौलपुर) में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। समस्त जाटव समाज एवं एससी.एसटी. समाज मनियां (धौलपुर) के तत्वावधान में आयोजित यह शोभायात्रा दोपहर 3:00 बजे हाट मैदान, जीटी. रोड से शुरू हुई और रात्रि 9:00 बजे तक विभिन्न मार्गों से गुजरी।
शोभायात्रा में बाबा साहेब और अन्य महापुरुषों की विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में बाबा साहेब के जयकारे लगाए। इस अवसर पर बसेड़ी के विधायक संजय कुमार जाटव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा साहेब के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला और समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम स्थल पर रात्रि 9:00 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध गायक लोकेश कुमार जाटव एवं कपिल कुमार जाटव ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरनाम सिंह (सोनू), राजपाल (बनिया), संदीप (रिंकू), चन्द्रशेखर, वरि. उपाध्यक्ष सुहृद तोमर, डॉ. विजेन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष बृजेश बंशी सहित समस्त जाटव समाज एवं एस.सी.एस.टी. समाज मनियां (धौलपुर) के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में भारी संख्या में गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।






