बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी में क्षेत्रीय कवि सम्मेलन आयोजित

अर्थी चढ़ी हजारों कन्या,बैठ न पाई डोली में, लाखों घर बर्बाद हो गए,इस दहेज की बोली में

Feb 11, 2025 - 17:33
 0
बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी में क्षेत्रीय कवि सम्मेलन आयोजित

रूपबास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी रूपवास में मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक नेता हरिशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य व योगेश प्रभाकर की अध्यक्षता तथा देवेंद्र गौड विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में क्षेत्रीय कवि सम्मेलन का नगर पालिका रूपवास द्वारा आयोजन किया गया। कवियों द्वारा हास्य, वीर, औज, व्यंग, श्रंगार, रस के साथ राजनीतिक घटनाक्रम व दिल्ली चुनाव परिणाम पर सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया।
कवित्री मीनाक्षी शर्मा द्वारा मां वीणा वादिनी की वंदना सुनाई, गोविंद सिंह परमार सिरसौदां ने रूपवास के इतिहास में वीरांगना रूप कंवर के विषय में कहा कि रूप की दीवानी, रूपसिंह की सयानी, साक्षात भवानी जैसा रूप धर आई थी। नन्हे बालकवि प्रणय शर्मा ने कविता के माध्यम से कहा अर्थी चढ़ी हजारों कन्या, बैठ ना पाईं डोली में ,लाखों घर बर्बाद हो गए, इस दहेज की बोली में सुनाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी, वरिष्ठ कवि एवं गीतकार गीतम सिंह परमार ने बेटी के प्रेमत्व पर कहा मम्मी को मेरे नाम से रोजाना बुलाते, पापा जी मुझसे आप भुलाऐ नहीं जाते सुनाकर श्रोताओं के नेत्रों में अश्रु धारा बहा दी।

दिनेश अनुभवी ने कहा भगवान अब खाने को जहर दे दे रोज सास बहू की लड़ाई मोए खा चली सुनाई। द्वारकाधीश बिरही ने गैया बछड़ा दर-दर भटके, कहु गोपाल निहारों हैं। बालकवि कौशल गौड ने पलक झपकते ही है हर इंसान नील गगन से लौट आएगा रचना सुनाई। हेमेंद्र परमार मनु ने कहा जब राम पर आई,तो दुष्टों की भुजाए छाटनी पड़ी। संजय हिंदुस्तानी ने हवा बाजू तोड़ दे तो परदे नहीं । विकास सिकरवार ने डबल इंजन सरकार जिलों की गिनती तक सीमित रह गई। युवा कवि योगेश कौशिक ने रचना के माध्यम से कहा कड़कड़ाती  सर्दियों में फसल को पानी देते हैं, ऐसे अन्नदाता कि किसी लिखता हूं मैं।
वरिष्ठ कवि ज्ञानी राम अज्ञानी ने दलित बंधुओं को गले से लगा लो, सनातन बचा लो सनातन बचा लो। मनोज खंडूजा ने कहा मैंने बहु बलियों का भी दम टूटें देखा है, सर्व समर्पण पर भी बीवी को रूठते देखा है। अंकित गोला नें जाग उठो देश वीरों, सनातन की रक्षा को। कभी आनंद प्रकाश आनंद ने तुम महलों के कगूरें सही, इसका भी गम नहीं, तुम मीर जाफिर जयचंदों से कम नहीं। मीनाक्षी शर्मा ने जो बेटी को नहीं बेटों को समर कर देता है और बेटे की चाहत में बेटी को मार देता है कविता सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।
मेला कमेटी की ओर से जेईएन अरविंद सिंह,सोनू बंशीवाल ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व कवि गणों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि हरिशंकर शर्मा वरिष्ठ शिक्षक नेता ने उद्बोधन व्यक्त कर मेला प्रशासक उपखंड अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, मेला कमेटी को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया तथा समस्त कवि गणों व श्रोताओं को क्षेत्रीय कवि सम्मेलन के सफल आयोजन की सराहना की। 
इस मौके पर अरुण परमार, देवी चरण शर्मा, युवा नेता अवनीश शर्मा, सतीश सारस्वत, अशोक गुप्ता, राजवीर वर्मा, प्रमोद शर्मा, किशनखत्री, देवेंद्र पाराशर, गोपेश शर्मा, हरिराम कटारा, महेंद्र, ओमकार शुक्ला, डूंगरसहाय दत्तात्रेय एडवोकेट, ब्रजकिशोर पाराशर सहित क्षेत्रीय श्रोतागण एवं व्यापारी उपस्थित रहे।  संचालन कवि योगेश कौशिक ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है