केबिनेट मंत्री गहलोत को दिया सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा 15 फरवरी। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली व जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली ने राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से शिष्टाचार मुलाकात कर 1 मार्च 2025 को पुर स्थित घाटी के हनुमानजी परिसर में आयोजित माली समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया।
माली सैनी महासभा के मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल ने बताया कि माली समाज विकास सेवा संस्थान पुर के तत्वावधान में 1 मार्च को आयोजित होने वाले माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है, वहीं समाज में इस सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है और कई जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को सम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से जैतारण स्थित उनके आवास पर महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर सम्मेलन में मुख्यअतिथि के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। वहीं मंत्री ने भी प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि वे 1 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन में अवश्य शिरकत कर वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।






