ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलटी स्लीपर बस, 12 घायल: 5 जयपुर रेफर

लालसोट (दौसा) नेशनल हाईवे 11बी पर ड्राइवर को नींद की झपकी आने से एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 50 यात्रियों में से 12 लोग घायल हो गए। जिसमें से 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया है। घटना मंडावरी थाना क्षेत्र के बिनोरी बालाजी मोड़ के पास शुक्रवार रात 1.40 बजे की है।
मंडावरी थाना अधिकारी घासीराम मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के सबलपुर से जयपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस के चालक को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही मंडावरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया, जिसमें से पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सीधा कर मंडावरी थाने में खड़ा करवा दिया है। बस चालक ने दूसरी बस की व्यवस्था कर बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। इस दौरान हादसे में अनिल (रामनिवास के पुत्र), रूपसिंह (रमेश के पुत्र), रामसिंह (श्रवण के पुत्र), जितेंद्र सिंह (हासिम के पुत्र), प्रदीप (तुलाराम के पुत्र), केरी सिंह (नरेश के पुत्र) और पवन अन्य लोग घायल हुए है।






