गुढ़ागौड़जी पहुंची टीम: फ़िल्म पॉइंट जीरो की शूटिंग कल से

उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में पारस देवी प्रोडक्शन द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म पॉइंट जीरो का निर्माण हो रहा है।इसके निर्माता ममता जैन हैं लेखक व निर्देशक क्षितिज कुमार है जो मय टीम गुढ़ागौड़जी पहुंच गए हैं।कस्बे में 17 फरवरी को सुबह 11 बजे फ़िल्म का मुहूर्त होगा।यह फिल्म युवाओं को नशे से दूर रखने की सीख देती हुई एवं मनोरंजन से परिपूर्ण है।इसमे अभिनेत्री इशिका जैन ने शानदार अभिनय किया है।इस फ़िल्म में स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का अवसर दिया जाएगा। फिल्म इसी वर्ष अगस्त महीने तक रिलीज होगी।






