क्षेत्र के विकास व आमजन की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा- पूर्व प्रधान मेवाड़ा
जन्मदिन पर 121 हेलमेट बांटे, रक्तदान शिविर, गाेवंशाें काे चारा व अावासीय विद्यालय में बच्चाें काे फल व मिठाईयां बांटी

सुमेरपुर (बरकत खान) पूर्व प्रधान व कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के जन्म दिवस पर नगर में विभिन्न सेवा कार्य किए गए। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताअाें ने भाग लिया। कार्यकर्ता राजेन्द्रसिंह जाखाेड़ा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताअाें द्वारा बड़े हर्ष के साथ जन्म दिवस मनाया गया। इस दाैरान विभिन्न सेवा कार्य किए गए। स्वैच्छिक रक्तदा शिविर अायाेजित किया जिसमें लाेगाें ने 111 यूनिट रक्तदान किया। नंदीशाला में गाेवंशाें काे हरा चारा देने के लिए 21 हजार की सहयाेग राशि दी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 121 लाेगाें काे हेलमेट बांटे गए। सुमेरपुर स्थित राजकीय जनजातीय आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियाें काे मिष्ठान और फ्रूट्स बांटे गए। कांग्रेस कार्यकर्ताअाें ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा को ग्रामीण विकास का पर्याय बताते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायू की कामना की। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि जनता के प्यार और समर्थन की वजह से उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं गरीबों का हरसंभव सहयोग करूंगा। मेरा एक ही लक्ष्य है कि क्षेत्र के विकास व अामजन के हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। नंदीशाला व विद्यालय परिवार ने पूर्व प्रधान मेवाड़ा व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।






