भयंकर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में स्थित यादवों की ढाणी में बुधवार को राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में पचलंगी के पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव के आवास पर भयंकर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए एवं उनमें रोज पानी डालने का संकल्प लिया गया l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सरपंच श्री लाल यादव के आवास पर सैकड़ो छायादार वृक्ष लगे हुए हैं जिनमें रोज हजारों की तादाद में पक्षी विचरण करते हैं l जहां बुधवार को पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें रोज पानी डालने का संकल्प लिया गया l बावरिया आगे बताया कि गर्मी के मौसम में हर एक व्यक्ति रोज परिंडा लगाने का संकल्प ले एवं उनमें रोज पानी डालने की जिम्मेदारी लें l वन्य प्रेमी मदनलाल भावरिया एवं श्री लाल यादव कि इस अनूठी पहल को लेकर कई लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है l इस दौरान पचलंगी के पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव, भवानीसिंह कुड़ी, मोहर सिंह, वन्य प्रेमी मदनलाल भावरिया सहित कई लोग मौजूद रहे l






