गौ तस्करों से पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाते सात गोवंश करवाए मुक्त. दो गौतस्कर गिरफ्तारग

टपूकड़ा (मुकेश कुमार) थाना पुलिस ने गौवंश से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ गौतस्करी के लिए ले जाए जा रहे सात गोवंश को मुक्त करवाया व 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। टपूकड़ा थाना जाँच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में गोवंश को ले जाया जा रहा है सूचना पर टपूकड़ा थाना पुलिस ने मिरचुनी रोड पर नाकाबंदी की व एक पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें गोवंश भरे हुए थे पुलिस ने दो गौ तस्करों फारुख पुत्र खैरूद्दीन निवासी मालाका तावडू व मुजम्मिल पुत्र सौराब निवासी सालाका थाना तावडू हरियाणा को गिरफ्तार किया.बताया जा रहा है कि फारुख के खिलाफ अन्य थानों में चार मामले भी दर्ज हैं. दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।






