जालोर महोत्सव में आयोजन को लेकर बनी सहमति:कलेक्टर ने घायल के परिजनों और आयोजकों से की बातचीत

जालोर महोत्सव में विवाद के बाद रविवार की रात होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था। लेकिन आज घायल के परिजन और आयोजन समिति के बीच सहमति बनने के बाद दिन में आयोजन करवाने पर सहमति बन गई। दरअसल, जालोर के शाह पूजाजी गेनाजी स्टेडियम में जिला प्रशासन के द्वारा 3 दिवसीय जालोर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके दूसरे दिन रविवार की देर शाम साउंड सिस्टम और टेंट डेकोरेशन सिस्टम के सदस्यों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद आयोजन समिति को सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े थे।
माली समाज के लोगों ने एएसपी को एएसपी मोटाराम को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बीच जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे ने आयोजन समिति व घायल विक्रम के परिजन सहित माली समाज के लोगों को बुलाकर वार्ता की। जिस पर दिन में आयोजन कराने को लेकर सहमति बनी।
7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - पुलिस ने मौके से जोधपुर महामंदिर निवासी जतिन पंवार(21) पुत्र खेमचंद तंवर, जोधपुर के शिवाजी गेट थाना क्षेत्र के जालोरी गेट निवासी पवन सोनी(27) पुत्र ओमप्रकाश सोनी, जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र के मसुरिया निवासी राजेश उर्फ शंकर(36) पुत्र चन्द्र प्रकाश दर्जी, जोधपुर के शिवाजी नगर गेट निवासी मनीष सोनी(30) पुत्र ओमप्रकाश सोनी, अम्बेडकर कॉलोनी निवासी अमन कुमार(29)पुत्र जगदीश प्रसाद वाल्मिकी, जोधपुर के सुरसागर निवासी ओमप्रकाश(24) रानारायण मेघवाल व कुन्दन प्रजापत (26)पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत को गिरफ्तार किया।






