सोने के नकली बिस्किट देकर 38.5 लाख ठगे, गिरफ्तार:साइबर टीम ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर दी जानकारी, स्वरूपगंज पुलिस ने दबोचा

Feb 11, 2024 - 17:27
Feb 11, 2024 - 17:31
 0
सोने के नकली बिस्किट देकर 38.5 लाख ठगे, गिरफ्तार:साइबर टीम ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर दी जानकारी, स्वरूपगंज पुलिस ने दबोचा

सिरोही,राजस्थान 
शिवगंज शहर में नकली सोने के बिस्किट को असली बताते हुए 38.50 लाख की ठगी के आरोपी को स्वरूपगंज पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से हिस्ट्रीशीटर तरुण पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11.50 लाख नकद, एक पिस्टल, 19 कार्ड, 7 महंगे मोबाइल, 7 अलग-अलग आई कार्ड और लग्जरी कार जब्त की है। 
जानकारी के अनुसार शिवगंज शहर में गत 4 जनवरी को तरुण पाल सिंह, प्रवीण सिंह निवासी ककराला, धर्मेंद्र सिंह, नरपत सिंह और खुशु बन्ना के साथ मिलकर शिवगंज में नकली सोने के बिस्किट देकर 38 लाख ₹50 हजार की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस इन सभी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को तरुण पाल सिंह के नंबर मिल गए। पुलिस इस नंबर को लगातार ट्रेस करती रही। इस नंबर को विशेष तौर पर ट्रेस करने की जिम्मेदारी साइबर स्पेशलिस्ट कॉन्स्टेबल रमेश कुमार को सौंपने के साथ ही विशेष हिदायत दी गई थी।

इसी बीच रमेश कुमार को यही नंबर सिरोही के आसपास घूमता हुआ नजर आया। यह नंबर लगातार सिरोही से पिंडवाड़ा होते हुए आबूरोड की तरफ बढ़ता नजर आया, जिसकी सूचना स्वरूपगंज पुलिस को दी गई। सूचना मिलते स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह ने दल सहित थाने के सामने ही नाकाबंदी की और पिंडवाड़ा की तरफ से आ रही तेज कार को रुकवाया। कार सवार युवक ने खुद का नाम तरुण पाल सिंह पुत्र पन्ने सिंह निवासी कुमारो का वास ककराला पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा होना बताया।

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी की पेंट की जेब से पिस्तौल, 19 कारतूस, 500-500 रुपए के नोटों की 23 गड्डियां यानी 11 लाख 50 हजार मिले। इसके साथ पुलिस को 7 महंगे मोबाइल और अलग-अलग आई कार्ड मिले। पुलिस ने लग्जरी कर सहित सभी सामान जब्त कर युवक से पूछताछ की तब उसने बताया शिवगंज में 4 जनवरी को उसी ने उसके साथियों के साथ मिलकर नकली सोने के बिस्कुट बेचे थे। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर साइबर स्पेशलिस्ट कॉन्स्टेबल रमेश कुमार की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................