कनिष्ठ लेखाकारों को मूल कैडर में पहली नियुक्ती देने की मांग:राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन ने ट्रेज़री ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा

सवाई माधोपुर में आज अकाउंटेंट्स की ओर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा सवाई माधोपुर की ओर से कनिष्ठ लेखाकारों को मूल कैडर में पदस्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अकाउंटेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग के नाम ट्रेजरी आफिसर कुलदीप मीणा को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मानसिंह मीणा ने बताया कि कनिष्ठ लेखाकारों एवं सहायक लेखाधिकारी द्वितीय को पदास्थापन की प्रक्रिया चल रही है। नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाधिकारियों में काम करने का अनुभव की कमी है। विभाग की ओर इन सभी को विभागीय प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से कनिष्ठ लेखाकारों को उनके मूल पद पर ही नियुक्ति दी जाए। जिससे वह काम करने का अनुभव प्राप्त कर अपने काम में कुशल हो सके। राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा सवाई माधोपुर ने कनिष्ठ लेखाकारों को पहली पोस्टिंग उनके मूल कैडर में दिए जाने की मांग की है। जिसके लिए आज अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग के नाम ट्रेज़री ऑफिसर को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है। अकाउंटेंट एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों से अवगत कराया है। राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।






