सीकर पुलिस ने 2 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा:वाइन शॉप से चुराया था कैश और शराब की बोतलें

सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वाइन शॉप से हजारों का कैश और शराब की बोतलें चोरी की थी। आरोपी वाइन शॉप पर ही खाना बनाने का काम करता था। कैश और शराब की बोतलें चोरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल 2023 को पुलिस को दी रिपोर्ट में ताराचंद नेहरा (38) निवासी कटराथल, सीकर ने बताया था कि उसकी कटराथल में वाइन शॉप है। दुकान पर उसने विनोद कुमार निवासी (झुंझुनूं) को खाना बनाने के लिए रखा है। जो 6 अप्रैल को सुबह 3 बजे दुकान से 55 हजार कैश व 10 शराब की बोतलें चोरी कर ले गया। आरोपी ने चोरी के समय शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। जबकि चोरी की वारदात धर्मकांटे पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इस सीसीटीवी में आरोपी शराब की बोतलें ले जाता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठन का गठन किया। झुंझुनूं का रहने वाला है आरोपी इस दौरान दौरान एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को झुंझुनूं से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार (32) निवासी गुढ़ागौड़जी झुंझुनूं के रूप में हुई है। पकड़ा गया आरोपी पिछले 21 महीने से फरार था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।






