बिजली विभाग के अधिकारीयों के साथ मारपीट के आरोपी पूर्व सरंपच सहित अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी नही होने पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौेपा 

Feb 17, 2025 - 17:14
Feb 17, 2025 - 17:57
 0
बिजली विभाग के अधिकारीयों के साथ मारपीट के आरोपी पूर्व सरंपच सहित अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी नही होने पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौेपा 
ज्ञापन सोपते हुए विधुत कर्मी

पहाडी ;डीग-पहाडी विधुत वितरण निगम के अधिकारी कर्मचारीआंे ने सोमवार को मारपीट के अरोपीयो की  गिरफतारी नही होने प्रर्दषन कर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्डाधिकारी के निजि सचिव राकेष कुमार को ज्ञापन सौप कर 7दिवस में गिरफतारी करने की मांग की है।
दिनाकं 14 फरवरी को बिजली बिलो के बकाया भुगतान जमा नही करने पर धोलेट ग्राम पंचायत के साइमीरबास में विधुत टांसफोर्मर उतारने की कार्रवाही  की जा रही थी। उसके दौरान धोलेट के आसू सरपंच सहित अन्य नामजद आरोपीयो ने मारपीट कर दी। जिसको लेकर पहाडी थाने मे राजकार्य मेबाधा सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया। उसके बाद पुलिस ने तीन दिन गुजरने के बाद आरोपीयो को गिरफतार नही किया है। जिसको लेकर विधुत कर्मी  मे भारी रोश व्याप्त है।ज्ञापन में सात दिवस मे अरोपीओ की गिरफतारी की मांग कीहै।अन्यथा 24 फरवरी से कार्य के वहिश्कार की चेतावनी दी गई है। वहिश्कार के समय विधुत सप्लाई वाधित होने पर औधोगिक अंषाति के लिए  जिला प्रषासन को जिम्मेदार बताया हैै।         
                                                                          विडियो - नारेवाजी करते हुए

इस मौके सहायक अभियंता धन्नजंय  कुमार, खेलेन्द्र कुमार, कुलदीप,रविन्द्र कुमार,धर्मवीर, चरन सिह, कृश्ण,दमोदर लाल, जुबेरखाॅं, जीवन, जोगेन्द्र सिह,राजेषकुमार,नरेषयादव, अषोक कुमार, फेसमखान, रामपाल, सुषील कुमार, रोषन लाल, मनांेज कुमार,हरगोविन्द,वेदप्रकाष, आदि मोजूद थे।
इनकी कहना----
 पहाडी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिह का कहना है कि धौलेट पूर्व सरपंच आसू सहितअन्य अपरोपीयो की तलाष मे दबिष दी गई। लेकिन सभी ठिकाने  छोडकर फरार है । जिनकी सरगर्मी से तलाष की जा रही हेै षीध्र गिरफतार कर लिया जावेगा। मामले की तफसीस एएसआई गोपाल सिह मीणा कर रहे है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Bdas ईमानदारी किसी की मोहताज नहीं ,निष्पक्ष खबर के लिए जुड़े रहे G Express News के साथ